अब्बा किसी काम से हैदराबाद गए हुए थे in storiestostories

Share:
अब्बा किसी काम से हैदराबाद गए हुए थे । भाभी ने मौके से फायदा उठाते हुए आज ही घर बुलवा लिया था , उन्हें जुगनू वाकई पसन्द आया था , दीया ने जैसा उन्हें जुगनू के बारे में बताया था , उससे कहीं बढ़कर पाया था । जुगनू से उन्होंने रस्मी बातों के अलावा जो मालूमात लेनी थीं वह ले ली थीं , मगर उनका जहन खटक गया था । अब्बा कभी दीया की पसन्द से शादी नहीं करेंगे , आसिफ़ा भाभी ने शौहर और देवर से जुगनू का ज़िक्र किया था और उन दोनों को दीया का बताते हुए ताकीद भी की थी कि हर मुमकिन यही किया जाए कि अब्बा जुगनू के प्रोपोज़ल के लिए मान जाएं अपनी जिंद और हटधर्मी से काम न लें । दोनों भाइयों ने हामी भरी थी अपनी कोशिश करने की , मगर किसी को भी ख़बर नहीं थी कि वह मान जाएंगे । का प्रोपोजल उनके सामने जब जुगनू रखा गया तो पहले रिश्तों की तरह यह रिश्ता भी उन्होंने बिना मिले रद कर दिया । इक्वाल का इसरार मुस्तफा की तकरार और मुस्तफा का उसकी खातिर से उ अब्बा से उलझ पड़ना , घर छोड़ने की धमकी देना , सब कुछ हैरत अंगेज था , घर में मानो जलजला ही आ गया था । को कितनी दिक्कतों से उसने मुस्तफा अपने इरादों से बाज़ रखा था , हाथ जोड़कर वह जुगनू से शादी ही नहीं करेगी , वह ऐसी खुशी की ख़्वाहिश मन्द कैसे हो सकती थी जिसका रास्ता बाप और भाई के बीच पड़ने वाली खाई से होकर गुजरता हो । दीया आज नाकाम हो गई थी , हार गई थी । ऐसी टूटकर किर्ची किर्ची हो गई । वह कितनी देर सोचती रही , दूरियों का दुख चेहरे पर जाहिर था । उसने अपने अन्दर झांका तो यहां से वहां तक ख़ामोशी की एक चादर तनी हुई थी । वह बेताबी से मोबाइल की तरफ लपकी और उसने जुगनू का नम्बर मिलाया । " हलो जुगनू ! मुझे आपकी ज़रूरत है । प्लीज़ " और उसके जब्त के बंद टूट गए । वह फोन पर ही सिसक पड़ी । आगे उससे बोला कुछ नहीं गया और जुगनू मोबाइल पकड़े परीशान होकर सोचने लगा । " क्या दीया की तबीअत खराब है । वह से क्यों रही थी ? " वह परीशान हो गया , उसके रोने से जुगनू को शाक पहुंचा था । जो किसी से मुहब्बत करते हैं वह उसे दुखी नहीं देख सकते हैं । " वह भी तो दीया की आंखों में आंसू नहीं देख सकता था , वही तो उसकी मुहब्बतों का निशान था । वह कितना मजबूर और वेबस था , उसके पास जा सकता था न उसके आंसू पोछा था , वह तो उसे यह भी नहीं कह सका था । " कि दीया राव नहीं मुझे तुम्हारे रोने से तकलीफ हो रही है । " 22 .

No comments