ारी लड़कियां आजकल महंगे से महंगे ब्रान्ड in story

Share:
। सारी लड़कियां आजकल महंगे से महंगे ब्रान्ड की चीजें इस्तेमाल करती हैं मगर सारी पाबन्दियां हमारे लिए हैं । " अरीबा का फूल सा चेहरा रो रोकर लाल गुलाब हो गया था । " हा हा अच्छा बात सुनो । यह जो भाभी ने टेलर से सूट खुद डिजाइन करवाए हें ना नाट बेड तुम पहन कर तो देखो , अच्छी लगोगी । डिजाइनिंग डिफ्रेन्ट सी है । यह देखो मैंने भी पहना है । कितना अच्छा लग रहा है ना ? " अनीका ने उन्ही आह भरी और अपनी बहन को समझाने लगी । उसने हेंगर में लटकी हुई फेमिल कलर की शर्ट जिस पर रंग बिरंगे बटनों का काम किया गया था और फ़ीरोज़ी प्रिन्टेड प्लाजो की तरफ देखते हुए कमेन्ट किया । अनीका ने खुद भाभी का सिलवाया हुआ ब्लेक शेफोन का अनारकली और मेरून चूड़ीदार पाजामा पहना । अनारकली के गले पर मेरून वर्क बहुत अच्छा लग रहा था । " तुम्हारे कहने पर पहन रही हूं । " अरीबा ने गौर से सूट को देखा तो मन को भाया । मगर अहसान बहन पर धर दिया । अनीका के समझाने बुझाने पर आखिर अरीबा तय्यार होने चल दी । " वाऊ ... एक बात तो माननी पड़ेगी । भाभी कटोती ने जब भी हम लोगों के लिए कपड़े डिज़ाइन किए हैं डिफ्रेन्ट होते हैं । " अरीबा तय्यार होकर आई तो बहुत प्यारी लग रही थी । अनीका ने एकदम आगे बढ़ कर उसका माथा चूम लिया । " हां हां आजकल तुम्हें तो वैसे भी सब कुछ अच्छा ही लग रहा है । तुम्हारी शादी की तारीख़ जो तय हो गई है । वह तुमसे

No comments